मध्य क्षेत्र विद्युत कम्पनी में अब 16 के स्थान पर होंगे 8 एसटीसी संभाग

मध्य क्षेत्र विद्युत कम्पनी में अब 16 के स्थान पर होंगे 8 एसटीसी संभाग


हरदा और अशोकनगर नये एसटीएम संभाग गठित 


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उप-पारेषण एवं निर्माण (एसटीसी) संभागों का पुनर्गठन किया गया है। अब 16 एसटीसी के स्थान पर 8 एसटीसी संभाग होंगे। कम्पनी द्वारा हरदा और अशोकनगर में नवीन उप-पारेषण एवं रख-रखाव (एसटीएम) संभाग भी गठित किये गये हैं।


उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कार्य की सुविधा और प्रशासनिक दृष्टि से संभागों को पुनर्गठित किया गया है। एसटीएम संभाग तुरंत कार्यशील हो गये हैं। एसटीसी संभाग एक नवम्बर से कार्यशील होंगे।